होटल में रंगरेलियां मना रहे थे इंस्पेक्टर साहब, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, जमकर चले लात-घूंसे

0 334

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक होटल में पराई औरत के साथ इश्क फरमा रहे यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर को पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं पति को दूसरी औरत की बाहों में देखकर बौखलाई पत्नी ने जमकर बवाल काटा। जिसके बाद इंस्पेक्टर और महिला की पिटाई शुरु कर दी। मामला ग्वालटोली थाना क्षेत्र के होटल केडी पैलेस का है। जहां इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपने पति को कमरे में रंगे हाथ तब पकड़ा जब वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रंगरेलिया मना रहा था। दूसरी औरत को पति के साथ गुलछर्रे उड़ाते देख पत्नी ने आपा खो दिया। जिसके बाद पति-पत्नी में जमकर लात-घूंसे चले।

कमिश्नर ने मांगी रिपोर्ट

इस घटना की सबसे खास बात ये रही कि होटल के कमरे में इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने उसे वक्त पकड़ा, जब उन्हें महिला शक्ति संगम के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। इस कार्यक्रम के जरिए कानपुर पुलिस महिलाओं को सशक्त करने की कोशिश करती है। लेकिन पुख्ता जानकारी होने पर फर्रुखाबाद से आई उनकी पत्नी ने सारा खेल खत्म कर दिया। उधर मामले की जानकारी मिलते ही कानपुर पुलिस कमिश्नर ने थाना इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी है।

पत्नी की शिकायत पर होगी कार्रवाई

Related News
1 of 1,522

इस मामले में एसीपी त्रिपुरारी पांडेय ने बताया कि एडिशनल इंस्पेक्टर के कुछ और महिलाओं से संबंध होने की खबर मिली है, मामले में उसकी पत्नी की शिकायत के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में होटल मैनेजर का कहना है कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार होटल में आते थे और हाथ-मुंह धोकर चले जाते थे। जबकि थाने के अन्य पुलिस कर्मियों का कहना था कि अरुण कुमार के साथ दूसरी महिला के चक्कर में मारपीट हो चुकी है, जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर तक चढ़ गया था। फिलहाल कानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...