कानपुर शूटआउटः शशिकांत की पत्नी मनु का एक और चौंकाने वाला खुलासा

विकास दुबे के दोस्त शशिकांत पांडेय की पत्नी मनु ने एक वीडियो जारी किया है..

0 757

कानपुर के चर्चित बिकरू गांव में हुए 8 पुलिसकर्मियों और सीओ की हत्या मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे भी हो रहे हैं. अब विकास दुबे के दोस्त शशिकांत पांडेय की पत्नी मनु ने एक वीडियो जारी कर एक और चौकाने वाला खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें..एक्शन में सीएम योगी,15 IPS अफसरों का किया तबादला, कानपुर के SSP भी बदले, लिस्ट जारी

मनु ने बताया कि सीओ देवेंद्र मिश्रा को अमर, अतुल और विकास दुबे ने मिलकर उसके घर में गोली मारी थी. मनु ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिस वक्त सीओ अपनी टीम के साथ विकास दुबे के घर छापेमारी के लिए पहुंचे थे. उस वक्त विकास दुबे बोल रहा था कि पुलिस टीम उन सभी का एनकाउंटर करने आई है.

पोस्टमॉर्टम

Related News
1 of 1,546
शशिकांत को पिछले दिनों ही किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि बिकरू हत्याकांड मामले में पुलिस ने विकास दुबे के दोस्त शशिकांत को पिछले दिनों ही गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में शशिकांत ने पुलिसकर्मियों और सीओ पर गोली चलाने की बात भी कबूल ली है. पुलिस को अपने कबूलनामें में शशिकांत ने बताया,

“विकास ने कहा था कि गोली नहीं चलाओगे तो मार डालूंगा. विकास दुबे ने हर हाल में पुलिसवालों को मारने का आदेश दिया था. विकास दुबे समेत करीब 10 लोगों ने पुलिस वालों पर फायरिंग की थी. पुलिस बल पर हमले के लिए विकास दुबे ने सबको फोन करके बुलाया था.”

ये भी पढ़ें..कानपुर में एक और अपहरण, मांगी 20 लाख की फिरौती, 10 दिन से लापता है युवक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...