सिपाही की छुट्टी मंजूर होने से पहले पत्नी ने मौत को लगाया गले, ये वजह आई सामने
बेटे को गोद में उठाए सिपाही अवधेश पर टुटा दुख का पहाड़
यूपी के कानपुर देहात के शिवली कोतवाली के आवासीय परिसर में रहने वाले सिपाही की पत्नी ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। वह बीते दिनों ने पति से एक जिद कर रही थी और सिपाही पति छुट्टी मिलने से पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू करके आगरा से मायके वालों को बुलवाया है।
ये भी पढ़ें..महिला दारोगा के साथ थाने में छेड़छाड़, थानेदार व SI ने पार की बेशर्मी की सारी हदें…
दो वर्ष के बेटे से उठा मां का साया
फतेहाबाद आगरा निवासी सिपाही अवधेश गुर्जर शिवली कोतवाली में बतौर सिपाही तैनात है। वह 20 वर्षीय पत्नी सपना और दो वर्ष के बेटे विराट के साथ कोतवाली के आवासीय परिसर में बने आवास में रह रहा है। रविवार देर रात सपना ने कमरे में फांसी लागकर खुदकशी कर ली, सुबह पत्नी का शव फंदे पर लटका देखकर वह सन्न रह गया। बेटे को गोद में उठाए अवधेश पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही से पूछताछ के बाद सपना के मायके सूचना देकर घरवालों को बुलवाया।
पति की छुट्टी का कर रही थी इंतजार
पुलिस की पूछताछ में अवधेश ने बताया कि सपना कई दिनों से मायके जाने की जिद कर रही थी। इसपर उसने जल्द ही छुट्टी लेकर मायके ले जाने का भरोसा दिया था। रविवार को ही उसने थाना प्रभारी को 14 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। कोतवाल ने स्वीकृति देकर एसपी से संस्तुति कराने की बात कही थी।
उसने पत्नी को समझाया था कि सोमवार को वह एसपी कार्यालय से छुट्टी की संस्तुति करा लेगा और उसे मायके चलेगा। सपना को लग रहा था कि वह झूठ बता रहा है। रविवार देर रात सपना ने कमरे में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी।
ये भी पढ़ें..UP में सख्त होगी साप्ताहिक बंदी, CM योगी ने दिए कड़े निर्देश
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )