कानपुर एकाउंटरः एक्शन में SSP, चौबेपुर थाने में 10 कॉन्स्टेबल का तबादला

कानपुर हमले का मास्टरमाइंड विकास दुबे करीब 108 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की पहुंच से दूर

0 189

कानपुर हमले का मास्टरमाइंड विकास दुबे करीब 108 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. जबकि पुलिस की 50 टीमें
हत्यारे विकास दुबे की तलाश में लगी हुई हैं. इस बीच कानपुर में पुलिस लाईन से 10 पुलिसकर्मियों को चौबेपुर थाने स्थानान्तरित किया गया है.

ये भी पढ़ें..कानपुर एनकाउंटर में शहीद सिपाही के परिजनों को मंत्री जी ने सौपी एक करोड़ की राशि

10 कॉन्स्टेबल की चौबेपुर थाने में तैनाती 

kanpur

बता दें कि विकास दुबे से मुखबिरी के शक में चौबेपुर के पुलिसकर्मियों से पूछताछ चल रही है. इस वजह से SSP दिनेश कुमार ने पुलिस लाईन से 10 कॉन्स्टेबल की चौबेपुर थाने में तैनाती दी है. एसटीएफ की टीम विकास दुबे के लिए मुखबिरी करने के शक के दायरे में आए चौबेपुर थाने के पुलिस कर्मियों से पूछताछ कर रही है. इसके कारण अब नए पुलिसकर्मियों से काम लिया जाएगा. एसएसपी ने आधी रात आदेश जारी किया.

विकास दुबे

Related News
1 of 867
विकास दुबे के जगह-जगह लगाए जा रहे पोस्टर

इसके अलावा यूपी के अलग-अलग जिलों में विकास दुबे के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पुलिस विकास दुबे के पोस्टर लगाकर उसकी तलाश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने विकास दुबे पर इनाम को बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दिया है. साथ ही विकास दुबे की नौकरानी और कुछ रिश्तेदारों पर भी शिकंजा कसा गया है.

विकास दुबे

विकास दुबे की तलाश में 40 थानों की फोर्स

गौरतलब है कि प्रदेश के कानपुर में हुए इस बड़े हत्याकांड को सिपाही औरैया के रहने वाली सिपाही राहुल शहीद हो गये थे. उधर घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे विकास दुबे की गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. 40 थानों की फोर्स, एक अहजर से अधिक दरोगा, क्राइम ब्रांच और एसटीऍफ़ की टीम उसकी चप्पे-चप्पे पर तलाश कर रही है. बावजूद उसके 107 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजरने के बाद भी दुबे और उसके गुर्गे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

ये भी पढ़ें..बड़ी सलफलता, विकास दुबे के एक रिश्तेदार समेत 13 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...