Kannauj Road Accident : लखनऊ-आगरा एक्‍सप्रेसवे पर टैंकर से टकराकर पलटी डबल डेकर बस, 8 की मौत

5

Kannauj Road Accident : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार Agra Lucknow Expressway पर सुबह एक डबल डेकर बस पानी के टैंकर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में यह तीसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले गुरुवार देर रात चित्रकूट और पीलीभीत जिले में दो बड़े सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 11 लोगों की जान चली गई थी।

Kannauj Road Accident : 8 लोगों की मौत

उधर हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। सकरावा और सौरिख थाने की पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं। कन्नौज एसपी अमित कुमार ने बताया कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोगों का इलाज चल रहा है। बस में सवार बाकी लोगों को इलाज के बाद दूसरी बस से दिल्ली भेज दिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

हादसे के बाद टैंकर में लगी आग

Related News
1 of 1,066

मिली जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस लखनऊ से दिल्ली जा रही। वहीं पानी का टैंकर एक्सप्रेसवे के डिवाइडर पर लगे पौधरोपण में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस ने पीछे से उसमें सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस के साथ ही एक्सप्रेसवे रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और टैंकर (Agra Lucknow Expressway Bus Accident) में आग लग गई। आग लगने के कारण बस के अंदर से घायलों को निकालने में काफी दिक्कत हुई। करीब 14 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू के दौरान एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार और घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...