BJP विधायक के कोरोना संक्रमित भाई ने अस्पताल में किया सुसाइड

भाजपा विधायक के भाई ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान...

0 215

उत्तर प्रदेश से भाजपा विधायक के कोरोना संक्रमित भाई ने शुक्रवार यानी मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है अचानक बिगडी तबियत के कारण सुबह ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी खुदखुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। उधर सूचना मिलते ही विधायक और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें..पुलिस हिरासत में युवक ने लगाई फांसी, थाना प्रभारी निलंबित

परिवार के अऩ्य सदस्य भी संक्रमित

जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले की तिर्वा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत के छोटे भाई संजय राजपूत (45) अगस्त के आखिरी सप्ताह में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। परिवार के दूसरे सदस्य व पत्नी भी संक्रमित थीं। तब से सभी लोग छिबरामऊ स्थित घर में ही आईसोलेशन में थे।

pic by hindustan
दूसरी मंजिल से लगाई छलांग…
Related News
1 of 854

शुक्रवार को संजय राजपूत ने तबियत खराब होने की बात बताई तो विधायक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उन्हें दूसरी मंजिल पर प्राइवेट वार्ड में रखा गया था। दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच वह कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर नीचे कूद गए। उनके सिर में गहरी चोट आई जिससे मौके पर काफी खून बह गया। डॉक्टर ने उन्हें देख कर मृत घोषित कर दिया। हालांकि उनके कूदने की स्पष्ट वजह अभी सामने नहीं आई है, जबकि परिवार की ओर से भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।

यूपी में अब तक 3762 मौते…

गौरतलब है कि यूपी में अब तक कोरोना से 3762 लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 6193 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 2 लाख 53 हजार 175 हो गई है।

ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...