कन्नौज बस हादसाःपांच ARTO निलंबित, 2 पर एफआईआर

0 259

कन्नौज — उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बीते दिनों हुए बस हादसे को लेकर प्रमुख सचिव परिवहन राजेश सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच एआरटीओ को निलंबित कर दिया है।जबकि दो पर एफआईआर के आदेश दिए गये है। जिन पांच एआरटीओ को निलंबित किया गया है उसमें संजय झा एआरटीओ कन्नौज, एआरटीओ मो. हसीब वर्तमान तैनाती हमीरपुर, एआरटीओ लखनऊ संजय तिवारी, कन्नौज एआरटीओ संजय झा, एआरटीओ पुष्पांजलि गौतम का नाम शामिल है।

बताया जा रहा है कि मो. हसीब को फिटनेस देने में लापरवाही और गड़बड़ी के आरोप में, संजय तिवारी को रायबरेली में तैनाती के दौरान गबन के आरोप में, तो संजय झा को बस जलने और लापरवाही के आरोप में, प्रवर्तन कार्य न करने और फ़ाइल गायब करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

Related News
1 of 882

इसी तरह पुष्पांजलि गौतम को प्रवर्तन काम में लापरवाही करने और कैशबुक में वित्तीय अनियमितता के आरोप में और शांति भूषण पांडेय को वित्तीय अनियमितता और प्रवर्तन काम में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया गया है।सूत्रों की माने तो परिवहन विभाग पब्लिक की जान से खिलवाड़ के आरोप में संजय झा एआरटीओ कन्नौज, एआरटीओ मो. हसीब वर्तमान तैनाती हमीरपुर, पर एफआईआर दर्ज कराएगा।

बता दें कि कन्नौज में जीटी रोड हाईवे पर बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने के बाद बस में भयानक आग लग गई और इस हादसे में 20 यात्रियों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। बस कन्नौज के गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments