कन्नौजः एक टक्कर…और जिंदा जल गाए 20 से ज्यादा लोग…

डीएनए टेस्ट से पता चलेगा मौत का आकडा

0 31

कन्नौज — उत्तर प्रदेश के कन्नौज में जीटी रोड पर ट्रक से टक्कर के बाद जयपुर जा रही स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। जिससे उसमें सवार 20 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बस में 40 से ज्यादा सवारियां मौजूद थीं।मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

बता दें कि जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही स्लीपर बस की कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई जिसने बस को भी अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी ही देर में बस आग का गोला बन गई। हादसे के समय स्लीपर कोच बस में करीब 40 से 50 सवारियां मौजूद थीं।

Related News
1 of 1,795

पीएम मोदी ने जताया दु:ख 

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दु:ख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने ट्‍वीट किया- भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दु:ख पहुंचा। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

उधर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज की इस घटना पर अपना दु:ख जताया है। योगी ने घायलों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी से घटना की रिपोर्ट मांगी है और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को मुआवजे के रूप में प्रत्येक को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने का फैसला किया है।फिलहाल डीएनए टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने यात्रियों की मौत हुई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...