कंझावला केस: पसलियां टूटीं, खोपड़ी खुली , ब्रेन मैटर गायब, अंजलि को आई थी 40 चोटें..

0 197

दिल्ली के बहुचर्चित कंझावला सड़क हादसे में मृतका अंजलि की ऑटोप्सी रिपोर्ट (Anjali Autopsy Report) सामने आई है। इस रिपोर्ट में दिल दहला देने वाली जानकारी सामने आई है। अंजलि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसकी खोपड़ी खुल गई थी, पसलियां छाती के पीछे की ओर से निकल गई थीं, सिर के हड्डियां टूट गई थीं।

ये भी पढ़ें..धर्मांतरण के मामले ने पकड़ा तूल, प्रदर्शनकारियों ने SP पर किया हमला

इसके अलावा बांयीं जांघ की हड्डी और दोनों फेफड़ों में गंभीर चोटों की वजह से शव की ये हालत हुई। इसी तरह की 40 गम्भीर चोटों का अंजलि सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Anjali Autopsy Report) में जिक्र है। रिपोर्ट में सदमे और ज्यादा खून बहने की वजह से अंजलि की मौत हुई है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंजलि सिंह के शव का परीक्षण किया था। हालांकि रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न का कोई संकेत नहीं है।

इससे पहले अंजलि की सहेली निधि ने दुर्घटना को याद करते हुए निधि ने कहा कि वे दोनों एक पार्टी से लौट रही थीं। अंजलि ने बहुत शराब पी ली थी। हमारे बीच झगड़ा भी हुआ था कि स्कूटी कौन चलाएगा। वह बिल्कुल होश में नहीं थी। उस दुर्घटना से पहले, वह एक ट्रक से टकराने वाली थी, लेकिन मैंने किसी तरह ब्रेक लगाने में कामयाबी हासिल की और हम बच गए।”

Related News
1 of 1,797

निधि ने यह भी कहा कि कार में कोई गाना नहीं बज रहा था। उसने आगे कहा, “वह चिल्लाती रही, लेकिन कार सवारों ने उसे घसीटना जारी रखा और भाग गए। उसे पहले मुझे छोड़ना था और फिर अपने घर जाना था। टक्कर के बाद अंजलि कार के नीचे चली गई और मैं जमीन पर गिर गया। कार रुका नहीं और अंजलि मदद के लिए चिल्लाती रही। अगर उन्होंने कार रोक दी होती और अंजलि को बाहर निकाल लिया होता, तो वह जिंदा होती।”

बता दें कि स्कूटी चला रही 20 वर्षीय महिला अंजलि को सुल्तानपुरी से कंझावला तक लगभग 13 किमी तक आरोपी कार से घसीटते हुए ले गए। पुलिस ने घटना के समय कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिट्ठू और मनोज मित्तल के रूप में हुई है। अमित (25) उत्तम नगर में एसबीआई कार्ड के लिए काम करता है। वहीं कृष्ण (27) स्पेनिश कल्चर सेंटर में कार्यरत है। मिथुन (26) हेयरड्रेसर है, जबकि मनोज मित्तल (27) सुल्तानपुरी में राशन डीलर है, जो खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताता है।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...