कंगना ने ‘1947 में मिली आजादी’ को बताया भीख: तो जानिए राखी सांवत ने क्या कहा और शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में देश की आजादी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है।

0 215

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में देश की आजादी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। अभिनेत्री अपने अजीबो-गरीब बयान के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती है। वही इस बार कंगना रनौत के बयान को लेकर लेकर नेताओं समेत बॉलीवुड सेलीब्रिटी भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। कंगना का देश की आजादी को भीख वाले बयान पर भाजपा नेता वरुण गांधी, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक, एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने कंगना कि क्लास लगाई है।

वरुण गांधी ने ट्वीटर पर कंगना को दी सीख:

वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा ,  अभिनेत्री कंगना रानौत के इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?  ‘कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार’ ।

कविता कौशिक ने भी लगाई क्लास:

फेमस एक्ट्रेस कविता कौशिक टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कंगना की क्लास लगाई है और ट्वीट कर लिखा है- ‘भीख में तो हमारी जैसी थैंकलेस जेनरेशन को अपनी जान दे गए हमारे वीर शहीद।’

https://twitter.com/Iamkavitak/status/1458832727394840578?s=20

Related News
1 of 305

राखी सावंत ने कंगना को कहा गद्दार दीदी:

सोशल मीडिया पर कंगना के बयान कि खूब आलोचना हो रही है। वीडियो को साझा करते हुए राखी ने लिखा है, देश की गद्दार है दीदी…. वहीं राखी ने कंगना का जो वीडियो साझा किया है उसमें वह माइक लेकर बोल रही हैं, लेकिन उसमें उनकी आवाज की जगह कुत्ते के भौंकने की आवाज आ रही है।

https://www.instagram.com/tv/CWLv3oyM5xa/?utm_source=ig_web_copy_link

कंगना ने देश की आजादी को बताया भीख:

दरअसल एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने आजादी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। कंगना ने कहा, ‘’आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है? सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।’’

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...