निर्भया मामले में वकील इंदिरा जयसिंह पर भड़कीं कंगना रनौत,कहा ऐसी औरतो को…

0 29

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत फिल्‍मों के अलावा अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कंगना किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार प्रकट करती हैं.वहीं हाल ही में कंगना ने निर्भया गैंगरेप और हत्‍या के दोषियों के अलावा वकील इंदिरा जयसिंह पर अपना गुस्‍सा प्रकट किया है.

कंगना ने निर्भया गैंगरेप और हत्या के दोषियों पर अपनी राय देते हुए कहा कि, ‘जो शख्‍स इस तरह की हरकतें कर पा रहा है वह किसी मायने में अव्‍यस्‍क तो है ही नहीं.’ कंगना यहीं नहीं थमीं उन्‍होंने वकील इंदिरा जयसिंह को भी खरी-खोटी सुनाई.

Related News
1 of 283

दरअसल वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने एक ट्वीट में निर्भया की मां आशा देवी से आग्रह किया था कि वो 2012 दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को माफ कर दें.जिस पर कंगना ने कहा,’ उस महिला को चार दिन उन कैदियों के साथ जेल में बंद कर दो. कैसी महिला हैं वो जिसे ऐसे लोगों पर दया आती है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ ऐसी औरतों की कोख से ही वहशी-दरिंदे पैदा होते हैं. ऐसे ही लोगों को बलात्‍कारियों के प्रति सहानुभूति होती है.’बता दें कि कंगना बीती रात मुंबई में अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘पंगा’ के प्रीमियर के दौरान हुई प्रेस कांफ्रेंस में रिचा चड्ढा, नीना‌ गुप्ता, जस्सी गिल और फिल्म की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ मौजूद थीं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...