कमलेश तिवारी हत्याकांड :13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

18 अक्टूबर को खुर्शेदबाग स्थित हिन्दू समाज पार्टी के कार्यलय में हुई अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या

0 43

लखनऊ — हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या में शामिल 13 आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को SIT ने आरोप पत्र दाखिल किया है। जिसे सीजेएम मीरा गोठलवाल ने मंजूर करते हुए 4 जनवरी की तारीख दी है।

Related News
1 of 1,031

बता दें कि इस चार्जशीट में अशफाक हुसैन, मोइनुद्दीन, पठान रशीद, फैजान मेम्बर, मोहसिन सलीम शेख, सैय्यद आसिफ अली, कैफी अली, मो. नावेद, रईस अहमद, मो. आसिफ रजा, मो. कामरान अशरफ, युसूफ खान और मो. जाफर को आरोपी बनाया गया है। इसके खिलाफ एसआईटी ने हत्या, आपराधिक साजिश रचने, साक्ष्य छिपाने, हत्यारोपियों को संरक्षण देने, जाली दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट के आरोप तय किए हैं।

गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को खुर्शेदबाग स्थित हिन्दू समाज पार्टी के कार्यलय में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी। कमलेश की पत्नी किरण तिवारी ने नाका कोतवाली में हत्या का केस दर्ज कराया था। इस मामले में अशफाक हुसैन और मोइनुद्दीन समेत 12 आरोपी जेल में हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...