21 फरवरी को अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे कमल हसन

0 16

न्यूज़ डेस्क–अभी हाल ही में राजनीति में एंट्री लेने वाले अभिनेता कमल हसन 26 जनवरी से पूरे तमिलनाडु का दौरा शुरू करेंगे। वहीं अब खबर आ रही है कि कमल अब 21 फरवरी को अपनी पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे। वह अपनी यात्रा रमंथपुर से शुरू करेंगे, जोकि उनका गृहक्षेत्र भी है, इसके बाद वह मदुरई, डिंडीगुल और सिवगंगई जाएंगे।

Related News
1 of 617

इसके साथ ही कमल हसन आधिकारिक रूप से अपनी राजनीति की शुरुआत करेंगे, हसन ने पिछले वर्ष ही राजनीति में आने का इशारा कर दिया था। एक तरफ जहां सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने का आधिकारिक रूप से ऐलान करते हुए तमिलनाडु के अगले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो दूसरी तरफ मेगास्टार कमल हसन ने भी आखिरकार राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान करने की तारीख घोषित कर दी है। कमल हसन ने अपनी पार्टी के नाम का ऐलान 21 फरवरी को करने का फैसला लिया है।

कमल हसन ने मंगलवार को एक बयान जारी करके कहा कि अपनी इस यात्रा की शुरुआत की मैं आधिकारिक रूप से राजनीतिक पार्टी व इसके उद्देश्यों, सिद्धातों का भी ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले से स्थापित एकछत्र राजनीति के खिलाफ अपनी यात्रा शुरू करेंगे। उन्होंने कहा अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैं हमेशा लोगों के विचार को खयाल रखुंगा और इस बात की कोशिश करुंगा की हमारे कदम लोगों की उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए ही आगे बढ़ेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...