आवारा पशुओं को लेकर कलयुग के ‘सुदामा’ ने लगाई डीएम से गुहार
बस्ती– आवारा पशुओं को लेकर कलयुग के सुदामा आज के भगवान से गुहार लहाई है।कलयुग के सुदामा ने कहा किसानों की खेती बचाओ अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी तो एक हफ्ते बाद आवारा पशुओं को लेकर तहसील हर्रैया का घेराव करेंगे और आमरण अनशन पर बैठेंगे।
बता दें कि बस्ती में आज कलयुग के सुदामा(सामाजिक कार्यकर्ता) ने हर्रैया तहसील के उप जिला अधिकारी को एक ज्ञापन दिया।इस ज्ञापन में कहा कि अगर आवारा पशुओं पर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो एक हफ्ते बाद हम लोग आवारा पशुओं को लाकर तहसील परिषद में धरने पर बैठेंगे।उन्होंने ने कहा आवारा पशुओं के वजह से किसान बहुत परेशान है,किसानों की फसलें ये आवारा पशु खा ले रहे हैं। जिसको लेकर सरकार कोई कारवाई नहीं कर रही है।
सुदामा ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार हम लोगों ने पहले भी धरना प्रदर्शन किया लेकिन सरकार कुछ भी कारवाई नहीं कर रही है। इसी को लेकर आज हम लोग उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भिजवाने हैं।इस मामले में उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह मामला हमारे अस्तित्व तक नहीं है मैं जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र भिजवा रहा हूं जो निर्णय शासन लेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-अमृत लाला,बस्ती