6 महीने बाद जेल से रिहा हुए पूर्व जस्टिस कर्णन
न्यूज़ डेस्क– कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति सीएस कर्णन छह महीने जेल की सजा काटने के बाद आज रिहा हो गए। अवमानना के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनको यह सजा सुनाई थी। गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद महीने भर तक पुलिस से आंख मिचौली खेलने वाले कर्णन को 20 जून को तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था।
कर्णन की रिहाई से पहले उनकी पत्नी सरस्वती कर्णन अपने बड़े बेटे के साथ मंगलवार शाम यहां पहुंचीं। कर्णन की पत्नी सरस्वती चेन्नई के एक कॉलेज में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर है। वे पिछली बार डेढ़ महीने पहले कर्णन से जेल में मिली थीं। बता दें कि बीती नौ मई को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के एक मामले में कर्णन को छह महीने की सजा सुनाई थी। उससे पहले भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के मुद्दे पर कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट से महीनों लंबी लड़ाई लड़ी थी। कर्णन उच्च न्यायालय के पहले सेवारत न्यायाधीश हैं जिन्हें जेल की सजा सुनायी गई।