एक साथ 7 हाथियों की मौत से मचा हड़कंप

0 11

ओडिशा — धेनकनाल जिले के कामलंगा गांव में 7 हाथियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा रहा है कि इन हाथियों की मौत बिजली की 11 हजार लाइन की चपेट में आने सी हुई।

Related News
1 of 1,061

वहीं सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) जितेंद्र दास कहना है कि शनिवार को सदर वन रेंज में गांव के पास से 13 हाथियों का झुंड गुजर रहा था और इनमें से सात हाथी 11 किलोवाट की हाई वोल्टेज बिजली लाइन के संपर्क में आ गए। 

दास ने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह पांच हथिनी और एक हाथी शावक समेत सात हाथियों को मरा हुआ देखा और इसकी सूचना वन्य अधिकारियों को दी। यह घटना स्पष्ट रूप से बिजली की तारों के नीचे तक झुके होने के कारण हुई। तीन हाथियों के शव सड़क पर पड़े हुए थे और चार अन्य नहर के भीतर पड़े हुए थे। यह घटना तब हुई जब हाथियों का झुंड पास के धान के खेत से कैनल रोड की तरफ बढ़ रहा था। जानकारी मिलते ही धेनकनाल के वनमंडल अधिकारी सुदर्शन पात्रा और एसीएफ दास सहित सभी वरिष्ठ वनाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...