Holi 2025: लखनऊ में होली पर जुमे की नमाज का समय बदला, फिरंगी महली ने जारी की एडवाइजरी

124

Holi-Juma Namaz 2025: होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने से उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में माहौल गरम है। वहीं, होली रमजान के मद्देनजर यूपी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। दरअसल, होली और जुमे की नमाज 14 मार्च यानी शुक्रवार को एक साथ पड़ रही है। इसे लेकर बहस चल रही है। इस बीच, मुस्लिम धर्मगुरु और लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने नमाज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मौलाना रशीद फिरंगी महली ने जुमे की नमाज का समय बढ़ाने की बात कही है।

Holi-Juma Namaz 2025: लखनऊ में बदला नमाज का समय

मौलाना रशीद फिरंगी महली ने कहा कि होली का त्योहार और जुमे की नमाज 14 मार्च (शुक्रवार) को है, इसलिए हमने जुमे की नमाज का समय बढ़ा दिया है। इस बारे में एडवाइजरी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि होली का त्योहार 14 मार्च को है और रमजान का दूसरा जुमा भी उसी दिन है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर नमाज का समय बढ़ा दिया है। इसके साथ ही हमारे हिंदू भाइयों ने कई जगहों पर होली जुलूस का समय भी बदल दिया है।”

एक घंटा नमाज का समय बढ़ाने की अपील

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस दिन दोनों समुदाय अपने धर्म के अनुसार त्योहार मनाएंगे। इसमें कोई भ्रम की स्थिति नहीं है। साथ ही हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। हमें त्योहार को शांतिपूर्वक मनाना है, ताकि शांति का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने सभी मस्जिद कमेटियों से 14 मार्च को जुमे की नमाज का समय एक घंटा बढ़ाने की अपील की है। इससे नमाजियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और हिंदू भाई-बहनों के त्योहार में कोई दिक्कत नहीं आएगी। दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

Related News
1 of 1,049

एडवाइजरी जारी

उन्होंने कहा कि यह रमजान का पवित्र महीना है। इस महीने सभी रोजेदारों की कोशिश होती है कि उनकी वजह से किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि उस दिन होली होगी। सभी की छुट्टी होगी। तो ऐसे में सभी मुसलमान कोशिश करें कि अपने घरों में ही रहकर नमाज अदा करें। कहीं बाहर न जाएं। सभी मुसलमानों की कोशिश होनी चाहिए कि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्हें इस दिन शांति और व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि हमारे इन नियमों का पालन किया जाएगा।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...