उन्नाव में सरेराह युवती को जिंदा फूंकने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

0 16

उन्नाव — उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गुरुवार शाम एक लड़की को सरेराह जिंदा जलाए जाने की घटना सामने आई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गांव के ही एक विकास गुप्ता नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.

Related News
1 of 791

पुलिस के मुताबिक विकास ने ही मोनी को जलाया था. दोनों में गहरी दोस्ती थी. मोनी विकास से शादी करने का दबाव बना रही थी मगर विकास के परिजन नहीं मान रहे थे. पुलिस ने इस मामले में गांव के सात लोगों को हिरासत में लिया था.

उधर, कई थानों की फोर्स के बीच पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आग से जलने से मौत होने की पुष्टि हुई है. घटना बारा सगवर क्षेत्र के सथनी बालाखेड़ा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया जब 19 साल की मोनी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया था. मौके पर पुलिस ने पेट्रोल की पिपिया, लड़की की साइकिल और माचिस की तीलियों का बंडल बरामद किया था. पुलिस ने युवती का मोबाइल कब्जे में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि सथनीबाला खेड़ा गांव की रहने वाली मोनी शाम को सब्जी खरीदने के लिए साइकिल से टेढ़ा बाजार जाने के लिए निकली थी. घर से थोड़ी ही दूर कच्चे रास्ते के किनारे खेतों में छिपे बैठे अज्ञात लोगों ने लड़की को रोक लिया. इसके बाद बदमाश लड़की को खेतों की ओर खींच ले गए और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.लड़की चीखने-चिल्लाने लगी और जान बचाने के लिए खेत से रोड की ओर दौड़ी भी.लेकिन सूनसान होने के कारण उसकी चीखें किसी ने नहीं सुनी और लड़की धू-धू कर जल गई. इस बीच हत्या को अंजाम देने वाले वहां से भाग निकले. 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...