बलिया में पत्रकार की हत्या, सीएम योगी ने की बड़ी घोषणा…

पत्रकार हत्या मामले में पुलिस 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 6 को किया गिरफ्तार, सीएम योगी ने 10 लाख रुपये देने की घोषणा

0 352

बलिया जनपद के फेफना थाना क्षेत्र में न्यूज़ चैनल के पत्रकार रतन सिंह को बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। देर शाम अपने मित्र के घर से लौट रहे पत्रकार की हत्या की साजिश में बदमाशों ने पत्रकार का पीछा किया ।

ये भी पढ़ें..दो तस्कर गिरफ्तार , बाराह सिंघा की सींग व चरस बरामद

उसी दौरान जान बचाने के लिए पत्रकार ने गांव के प्रधान के घर मे जाकर जान बचाने की कोशिश की पर बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी । जिससे पत्रकार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है । जहां परिजनों का कहना है पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया। वही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना की तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related News
1 of 1,535
10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फिलहाल पिता की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 6 गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अभी भी 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उधर इस वारदात के बाद फेफना थाने के एसओ को निलंबित कर दिया गया है।

सीएम ने की 10 लाख रुपये देने की घोषणा

वहीं पत्रकार की हत्या कांड पर शोेक जताते हुए सीएम योगी ने 10 लाख रुपये की घोषण की है। इसके अलावा आरोपियों को जल्द-जल्द गिरफ्तार कर कड़ी-कड़ी से कार्यवाई करने के भी निर्देश दिए है।

ये भी पढ़ें..विकास दूबे पर बन रही वेब सीरीज के इस सीन पर उठी आपत्ति

(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...