मेरठ में लगातार दूसरे दिन पत्रकार पर जानलेवा हमला
मेरठ — यूपी के मेरठ में एक चैनल के पत्रकार पर हुए हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि 24 घंटें के अन्दर एक बार फिर दबंगों ने मीडिया कर्मी को अपना निशाना बनाया।
दरअसल, खुद को क्राइम ब्रांच में तैनात बता होटल में कमरा लेने पहुंचे दो युवकों ने विरोध करने पर होटल में बैठे एक मीडिया कर्मी पर हमला बोल दिया। यह पूरी घटना होटल के बाहर लगे CC TV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद पत्रकार ने हिम्मत दिखाते हुए एक आरोपी को मौके से दबोच लिया। उसका दूसरा साथी पत्रकार को तमाचा जड़ कर फरार हो गया। उधर पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।
बता दें कि भैंसाली रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्वामी होटल है। होटल संचालक के अनुसार एक्टिवा पर सवार दो युवक होटल में पहुंचे युवकों ने मेरठ के पते की आईडी दिखाते हुए होटल संचालक से किराए पर कमरा मांगा तो उसने लोकल आईडी पर कमरा देने से इनकार कर दिया। जिस पर युवकों ने खुद को क्राइम ब्रांच में तैनात बताते हुए होटल संचालक को दबंगई दिखानी शुरू कर दी। इसी दौरान होटल में बैठे एक अखबार के फोटोग्राफर शोभित त्यागी ने युवकों का विरोध करते हुए कैमरा निकाल कर उनकी फोटो खींचने का प्रयास किया तो आरोपियों ने शोभित पर हमला बोल दिया।
मेरठः भू माफिया का आतंक, पत्रकार को जिंदा जलाने का प्रयास
शोभित ने हिम्मत दिखाकर होटल की स्टाफ की मदद से एक युवक को दबोच लिया। वही उसका दूसरा साथी शोभित को तमाचा जड़ एक्टिवा लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना होटल के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पकड़े गए आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। लेकिन 24 घंटे के भीतर मीडिया पर हुए इस दूसरे हमले ने मेरठ में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।
(रिपोेर्ट- शुभम शर्मा,मेरठ)