जो रूट ने जड़ा रिकॉर्ड पांचवा दोहरा शतक, इंग्लैंड ने बनाए 555 रन… 

दूसरे दिन खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 555 रन बना लिए हैं

0 118

अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे इंग्लैंड़ कप्तान जोए रूट (root) (218) के पांचवें दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड ने यहां एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 555 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

ये भी पढ़ें..पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़े बदलाव, अब 100 अंकों की होगी लिखित परीक्षा…

स्टंप्स तक डोमिनिक बैस 84 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 28 और जैक लीच 28 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट लिए अब तक 30 रनों की साझेदारी हुई है।

इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 555 रन बना लिए

वहीं जो रूट (root) और बेन स्टोक्स की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 555 रन बना लिए हैं. जो रूट ने अपने करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ा. दिन का खेल खत्म होने पर जैक लीच 6 और डॉम बेस 28 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.

रूट ने दिग्गजों को छोड़ा पीछे…

रूट की 377 गेंद में 218 रन की मैराथन पारी का अंत बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने पगबाधा आउट कर किया. रूट के करियर की यह पांचवीं दोहरी शतकीय पारी है. इसके साथ ही उन्होंने हमवतन एलिस्टेयर कुक, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और भारत के राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली, जिनके नाम इतने ही दोहरे शतक हैं. रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

Related News
1 of 323

बेन स्टोक्स खेली 82 रनों की पारी

जबकि बेन स्टोक्स ने रूट (root) का बखूबी साथ निभाते हुए 82 रन बनाए. इंग्लैंड ने लंच और चाय के बीच एक विकेट गंवाकर 99 रन जोड़े. चौथे विकेट के लिए रूट और स्टोक्स ने 124 रन की साझेदारी की. स्टोक्स ने 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. स्टोक्स बदकिस्मत रहे जो शतक से चूक गए. वह शाहबाज नदीम को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. चेतेश्वर पुजारा ने डीप में उनका कैच लपका.

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...