मांगों को लेकर आमने-सामने पुलिस के जवान, पथराव में SP समेत कई पुलिसकर्मी घायल

0 989

नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनकी जब मांग नहीं मानी गई तो वह सीएम के आवास का घेराव करने के लिए चल दिए, लेकिन इस बीच पुलिसकर्मियों ने रोका तो और दोनों तरफ से सड़क पर पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई.

ये भी पढ़ें..योगी सरकार में अब तक 14 IPS अधिकारी हो चुके है निलंबित, ये रही बड़ी वजह…

एसपी घायल

झारखंड का मोरहाबादी बना रणक्षेत्र : सहायक पुलिसकर्मियों पर बरसी लाठियां,  जानें क्यों | Bihar Jharkhand Live News

प्रदर्शन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों को पुलिस सीएम आवास जाने से रोक रहे थे. इसको लेकर बैरिकेडिंग लगा दिया था, लेकिन सहायक पुलिसकर्मी उससे तोड़कर आगे बढ़ गए. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज कर दिया. जिससे भड़के सहायक पुलिस के जवानों ने भी जवाब में पथराव शुरु कर दिया. जिसमें सिटी एसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को रिम्स में भर्ती कराया गया है.

घंटों चला बवाल…

इस दौरान प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जवानों ने सहायक पुलिसकर्मियों पर आंसू गैस के गोले फेंके. लेकिन सहायक पुलिसकर्मियों ने गोला फटने से पहले ही उससे उठाकर पुलिस के जवानों पर ही फेंक दे रहे थे. उनको भी ट्रेनिंग दी गई है कि आंसू गैस का गोला फेंकने के 9 सेकंड के बाद फटता है. ऐसे में पुलिस का दांव उलटा पड़ रहा था.

Related News
1 of 1,066

सिटी एसपी को लगी चोट, दो दर्जन से अधिक सहायक पुलिस कर्मी घायल | BNN BHARAT  NEWS

भरोसा दिलाने पर शांत हुआ बवाल

बता दें कि नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर झारखंड के सहायक पुलिसकर्मी सात दिनों से रांची के मोरहाबादी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनकी जब मांग नहीं मानी गई तो वह सीएम हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करने के लिए चल दिए, लेकिन इस बीच पुलिसकर्मियों ने रोका और दोनों तरफ से सड़क पर पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई.

हालांकि मामला बढ़ता देख पुलिस के कई आधिकारी पहुंचे और भरोसा दिया कि उनकी मांगों के बारे में अधिकारियों को बताया जाएगा. जिसके बाद सहायक पुलिसकर्मी शांत हुए.

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...