दिल्ली में झमाझम बारिश के साथ पड़े ओले,यूपी में भी बूंदाबादी
न्यूज डेस्क — दिल्ली और एनसीआर में बदलते मौसम के मिजाज ने ठंढ़ बढ़ा दी है. कल दिन में हल्की बारिश के बाद देर रात गरज और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई.
कई इलाकों में ओले भी गिरे. जिसके बाद आज भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. घने बादल की वजह से काफी देर तक दिन में ही अंधेरा छा गया.
वहीं देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में भी कई जिलों हल्की बूंदाबादी हुई है और अगले दो दिनों में हल्की बारिश हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदनी इलाकों में बारिश के आसार बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिन पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ सकती है.
सूरज ढलने के साथ ही ठंड का असर और गहरा जाता है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दो दिनों में कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे. इसके चलते तापमान में गिरावट के आसार हैं.
बता दें कि लखनऊ समेत आगरा, शाहजहांपुर, बरेली, कानपुर, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हरदोई समेत कई जिलों में तापमान 8 डिग्री या इसके आसपास बना हुआ है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यातायात व्यवस्था पर भी इसका असर नजर आ रहा है.वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सप्ताह में बारिश के कारण ठंड और गहरा सकती है. अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं.