जयाप्रदा का मुलायम पर पलटवार- भीख मांगकर यूनिवर्सिटी नहीं सिर्फ छोटे कमरे बनते हैं

भाजपा नेता जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान यह समझते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई उनकी वजह से हो रही है, लेकिन सच यह है कि उन्होंने जैसे बोया है, वैसा ही काट रहे हैं।

0 42

रामपुर — सपा की बागी व भाजपा नेता अभिनेत्री जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है।जया ने कहा भीख मांग कर छोटे-छोटे कमरे तो बनाये जा सकते है लेकिन इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी नहीं, जो हजारों एकड़ में फैली हुई है। अगर ऐसे ही भीख मांग कर यूनिवर्सिटी बनायी जा सकती है, तो इस दुनिया में सभी लोग यूनिवर्सिटी बना देंगे।

Related News
1 of 621

दरअसल कुछ दिन पहले अपने पुराने दोस्त आजम खां के समर्थन में उतरे मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम ने भीख मांगकर, देश-विदेश से चंदा लेकर और अपनी सारी पूंजी लगाकर बहुत अच्छी यूनिवर्सिटी बनाई है। लेकिन, महज दो बीघे जमीन के लिए उनपर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाजपा नेता जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान यह समझते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई उनकी वजह से हो रही है, लेकिन सच यह है कि उन्होंने जैसे बोया है, वैसा ही काट रहे हैं।जया ने कहा कि सपा सांसद ने जो गलतियां की हैं, उनकी सजा अब उन्हें मिल रही है।रामपुर से फरार आजम खान पर बीजेपी नेता जयाप्रदा ने कहा कि वो वापस आकर अपना सम्मान अब नहीं पा सकते। रामपुर में उप चुनाव लड़ने पर जयाप्रदा बोलीं कि अभी समय है। ये बड़े नेता तय करेंगे। उन्होंने कहां कि मैं एक कार्यकर्ता हूं। पार्टी जिसे उतरेगी में उसके लिए कार्य करूंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...