जयललिता बनेंगी विद्या बालन , तीन भाषाओं में बनेगी फिल्म
मनोरंजन डेस्क –फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों बायोपिक का दौर चल रहा हैं. फिल्मों में रियल लाइफ के असली हिरो की रियल कहानी को पर्दे पर दिखाने का सिलसिला जारी हैं। इन बायोपिक फिल्मों को दर्शक बेहद पसंद भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि अब इस लिस्ट में अन्नाद्रमुक की करिश्माई नेता रही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का नाम भी जुड़ने जा रहा हैं.
दरअसल अभिनय की दुनिया से आकर राजनीति में छा जाने वाली जयललिता की जीवनी पर दो प्रोडक्शन कंपनियां फिल्म बनाने की प्रक्रिया में हैं. पहली कंपनी वेबरी मीडिया है जिसका मुख्यालय हैदराबाद है. वेबरी मीडिया जो बॉयोपिक बनाने जा रही है, उसे तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन तमिल डायरेक्टर ए.एल.व्यास करेंगे.
वेबरी मीडिया के निदेशक ब्रिंदा प्रसाद अदुसुमिल्ली का कहना है-“ये फिल्म अभिनय और राजनीति के क्षेत्र में उनके योगदान को एक श्रद्धांजलि होगी.” कंपनी ने ये भी कहा है कि वे जयललिता की जयंती पर अगले वर्ष 24 फरवरी को फिल्म के पोस्टर का फर्स्ट लुक जारी करेंगे. वैसे तो फिल्म से जुड़ी कास्ट की अभी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को लीड रोल में लिया जाएगा.
इसके अलावा चेन्नई की पेपरटेल पिक्चर्स ने भी जयललिता के जीवन पर ए प्रियदर्शिनी के निर्देशन में फिल्म बनाने की घोषणा की है. वहीं फिल्म के निर्देशक का कहना है –“ये मेरी ड्यूटी है कि मैं ऐसे नेता पर फिल्म बनाउं.” इस प्रोजेक्ट की कास्ट और टेक्निकल टीम की घोषणा 20 सितंबर को की जाएगी. साथ ही फिल्म की शूटिंग 24 फरवरी से शुरू हो जाएगी.
गौरतलब है कि भारतीय राजनीति की सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में से एक और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था. जयललिता काफी फेमस हस्ती में से एक थी जिनके निधन पर पूरा साउथ रोया था और कई दिनों तक दुकानें और व्यापार सब बन्द कर दिया गया. जयललिता ने अपनी आखिरी सांस 5 दिसंबर 2016 को ली थी. साउथ की अम्मा यानी जयललिता को अब जल्द ही बड़े पर्दे पर पेश करने की तैयारी की जा रही है.