सपा से राज्यसभा के लिए जया बच्चन ने किया नामांकन
लखनऊ– समाजवादी पार्टी की राज्यसभा प्रत्याशी जया बच्चन ने शुक्रवार दोपहर विधानभवन के सेंट्रल हॉल में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी लोगों को खटकती रही।
वहीं, नामांकन भरने के बाद जब उनसे नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा जैसे वरिष्ठ नेताओं को टिकट न दिए जाने पर सवाल किया गया तो जया बेबाकी से पूछ बैठीं कि मैं सीनियर नहीं हूं क्या। जया बच्चन ने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा। सीएम योगी का कार्यशैली के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के काम पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। इस दौरान उनके साथ डिंपल यादव, सहारा श्री सुब्रत राय, राजेंद्र चौधरी, किरणमय नंदा समेत सपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नहीं थे।
मालूम हो कि सपा की मौजूदा राज्यसभा सदस्य जया बच्चन को ही पार्टी ने फिर से राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार घोषित किया था। पार्टी के इस फैसले से नरेश अग्रवाल और किरनमय नंदा को तगड़ा झटका लगा। ये दोनों ही नेता राज्यसभा जाने के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे।