corona: लखनऊ में जनता कर्फ्यू के दौरान नहीं चलेंगे ऑटो-टेंपो

टैम्पो टैक्सी महासंघ’’ की संयुक्त बैठक

0 56

लखनऊ: आज शाम केकेसी स्थित लार्टस कार्यालय पर ’’लखनऊ आटो रिक्शा थ्री-व्हीलर संघ (LARTS)’’, ’’लखनऊ आटो ओनर्स/चालक वेलफेयर एसोशियेसन’’ एवं ’’टैम्पो टैक्सी महासंघ’’ की संयुक्त बैठक में मा0 प्रधानमंत्री जी की कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए की गई जनता कर्फ्यू Janata curfew की अपील के संबंध में आहुत की गई।

Related News
1 of 449

उक्त बैठक में सभी संघो ने एकमत् होकर मा0 प्रधानमंत्री जी की आगामी दि0 22/03/2020 दिन रविवार को जनता कर्फ्यू Janata curfew रखने की अपील के समर्थन में आटो रिक्शा/विक्रम टैम्पो का संचालन प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक बन्द रक्खें जाने का निर्णय लिया गया।

उक्त बैठक में लार्टस के श्री पंकज दीक्षित (अध्यक्ष), श्री पीयूश वर्मा (महामंत्री), लखनऊ आटो ओनर्स/चालक वेलफेयर एसोशियेसन के श्री किशोर वर्मा ’पहलवान’ (अध्यक्ष), श्री नौशाद अली (कार्य0 अध्यक्ष), टैम्पो टैक्सी महासंघ के श्री राजेश राज (वरि0उपाध्यक्ष) एवं हयात अली खान(मीडिया प्रभारी) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...