जम्मू-कश्मीरः बारामूला में पांच आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार जब्त
न्यूज डेस्क — जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए जबकि एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बेहरामपोरा गांव से आतंकवादियों के शवो को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक सोपोर इलाके से था।
मारे गए आतंकवादियों के शवों की बरामदगी के लिए सुरक्षाबलों की तलाशी के दौरान दोबारा मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इससे सुरक्षाबलों को जंगलों में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद ऑपरेशन लॉन्च किया। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
शुक्रवार को ही जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए। रक्षा सूत्रों ने कहा, “सेना ने 9एमएम की पिस्तौलें, मैगजीन्स, राउंड्स, एक एके-56 राइफल, एक रिवाल्वर, 14 हैंड ग्रेनेड और विदेश में निर्मित एक 7।62 एमएम की राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया।