जम्मू-कश्मीरःबारामुला-हंदवाड़ा मुठभेड़ में सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया

0 16

श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर के बारामूला और हंदवाड़ा में आज सुबह हुई मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को मार गिराया। वहीं एक को जिंदा पकड़े जाने की सूचना  है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया।

वहीं आतंकियों ने खुद को घिरे हुए देख सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली।फिलहाल इलाके को पूरी तरह से कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है. एनकाउंटर जारी है. बताया जा रहा है कि इलाके में सुबह से ही बारिश हो रही है, इस वजह से ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही है.

Related News
1 of 1,067

बता दें कि रविवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के निकट भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी बलों द्वारा गोलीबारी किए जाने से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) घायल हो गए थे । पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक ताजा घटना में पाकिस्तानी जवानों ने इसी जिले के नौशेरा सेक्टर में अग्रिम चौकियों और गांवों पर रविवार रात करीब आठ बजे फिर से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

बता दें कि इसस पहले भी बीते दिनों दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हुई थी। इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो वांछित आतंकवादी मारे गए थे। इन आतंकवादियों में एक व्यक्ति पूर्व में पुलिसकर्मी रह चुका था। सेना की ओर से चलाए गए ऑप्रेशन ऑल आउट चलाया जा रहा है। इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में 200 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...