यूपीः 5 रुपये में यह शख्स करा रहा भर पेट भोजन, अमिताभ बच्चन ने भी की तारीफ
कहते हैं कि प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती। सेवा भाव से किए गए काम को नजरें अपने आप ही तलाश कर लेती हैं। देश में जब लॉकडाउन लगा तो हजारों हाथ लोगों की मदद के लिए उठ खड़े हुए। भोजन
ये भी पढ़ें..मां के इलाज के लिए सिपाही ने मांगी एक दिन की छुट्टी, मिली गंदी-गंदी गालियां…
जालौन जनपद में भी एक ऐसी ही शख्सियत जिसने कोरोना काल में लोगों का पेट भरने का काम किया और अब सरकारी जिला अस्पताल में बाहर से आने वाले मरीजों के तीमारदारों को मात्र 5 रुपए खाना (भोजन) खिलाकर उनका पेट भरने का काम कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर जीते कई अवॉर्ड
यह शख्स जालौन के उरई के रहने वाले रोहित विनायक है, जो पेशे से एक चित्रकार हैं। अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई अवॉर्ड जीतकर बुंदेलखंड को पहचान दिलाने के साथ जनपद का नाम भी रोशन कर चुके हैं।
वर्तमान में सरकारी अस्पताल में मरीजों से साथ आने वाले तीमारदारों को 5 रुपए में भोजन उपलब्ध कराकर उनका पेट भरने का काम कर रहें हैं। महंगाई के इस दौर में रोहित 5 रुपए में पूड़ी सब्जी के साथ मिठाई भी खाने को देते हैं।
KBC में अमिताभ बच्चन की सराहना
रोहित अपनी कला के जरिए थाइलैंड से लेकर मिनिस्ट्री ऑफ आर्ट के स्तर पर सम्मान पा चुके हैं। हाल में ही सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के शो “कौन बनेगा करोड़पति” में अमिताभ बच्चन ने उनके इस काम की सराहना भी की थी। जिससे राष्ट्रीय स्तर पर उनका कद और बढ़ गया है।
समाजसेवी रोहित विनायक ने बताया कि लॉकडाउन के समय में बाहर से इलाज कराने आ रहे लोगों के पास खाने का इंतजाम नहीं था। लोग खाने की तलाश में भटक रहे थे। तब महसूस हुआ कि क्यों न इस तरह से ही लोगों की मदद की जाए और तब जाकर 5 रुपए में खाना उपलब्ध कराना शुरू कर दिया।
इस मुहिम के 7 महीने पूरे…
अब इस मुहिम को 7 महीने पूरे हो रहे हैं। 5 रुपए का शुल्क सिर्फ लोगों के सम्मान में है ताकि किसी को मुफ्त जैसा महसूस न हो। 5 रुपए में लोगों को भोजन उपलब्ध होने से उनके चेहरे की मुस्कान देखकर सुकून मिलता है।
ये भी पढ़ें..खुशखबरीः पुलिस कांस्टेबल के 7000 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवेदन की तारीख़…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)
रिपोर्ट:- अनुज कौशिक, जालौन