साइड न मिलने पर कार सवार दंबगों ने बस में की तोड़-फोड़

0 683

जालौन में आज रोडवेज बस के चालक को साइड न देना भारी पड़ गया, जहां कार चालक ने साइड न देने पर बस को रोक लिया और चालक के साथ मारपीट करते हुए डिपो बस में तोड़फोड़ की, जिससे यात्री भयभीत हो गये, इतना ही नहीं दबंग कार सवार चालक को बंधक बनाकर अपने साथ ले गये। यह घटना जालौन-औरैया स्टेट हाइवे पर स्थित जगनेवा गांव के पास की है।

ये भी पढ़ें..UP पंचायत चुनाव : ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के लिए नया आदेश जारी, करना होगा जरूरी…

बताया गया है कि राठ डिपो की बस राठ से मथुरा की ओर जा रही थी, जब बस जालौन के पास पहुंची उसी दौरान ब्राह्मण सभा की एक रैली निकल रही थी, जिसमे कई गाड़ियां जा रही थी, जिसमें एक कार को बस चालक ने साइड नहीं दी।

चालक व परिचालक को पीटा

कार चालक ने जल्दी में बस को ओवर टेक करने का प्रयास किया जिससे एक कार बस से रगड़ गई इसी बात से नाराज कार सवार अज्ञात लोगों ने बस का पीछा करते हुए उसे जगनेवा के पास रोक लिया और चालक परिचालक के साथ मारपीट कर बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और कार सवार बस के चालक को भी अपनी गाड़ी में डालकर ले गए हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस

Related News
1 of 35

परिचालक के मुताबिक बस में आधा सैकड़ा से अधिक सवारियां बैंठी थी,इस बीच परिचालक तथा बस में सवार सवारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 और जालौन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।

परिचालक और सवारियों ने बताया कि अज्ञात कार सवार लोगों ने तोड़फोड़ भी की है और चालक को अपने साथ लेकर गए हैं, साथ ही परिवहन निगम के अधिकारियों पर भी सवारियों के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...