खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 6 साथियों के साथ गिरफ्तार, पंजाब में इंटरनेट बंद

0 138

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगा है। पुलिस ने शनिवार को खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal) को उसके 6 साथियों के साथ जालंधर के मैहतपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी मोगा की ओर जा रहे थे। यह गिरफ्तारी अजनाला थाने पर हमले से जुड़े मामले में हुई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उधर अमृतपाल की गिरफ्तार के बाद माहौल न बिगड़े इसके लिए पंजाब के कई जिलों में रविवार 12 बजे तक इंटरनेट बंद सेवाएं कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल (Amritpal) खुद घिरा देखते ही अपनी गाड़ी में बैठकर लिंक रोड से होते हुए भाग गया। इस दौरान पंजाब पुलिस की करीब 100 गाड़ियां उसके पीछे लग गईं। अमृतपाल को जालंधर के नकोदर एरिया से गिरफ्तार करने की सूचना है। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।

ये भी पढ़ें..IND vs AUS, 1st ODI: राहुल-जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत! भारत ने 5 विकेट से जीता पहला वनडे

समर्थकों के साथ अमृतपाल ने थाने में किया था हमला

खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल (Amritpal) के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं जिनमें से दो मामले अमृतसर जिले के अजनाला थाने में हैं। जहां उसने अपने एक करीबी की गिरफ्तारी से नाराज होकर 23 फरवरी को समर्थकों के साथ मिलकर अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इस मामले अमृतपाल पर कार्रवाई नहीं होने के चलते पंजाब पुलिस की काफी आलोचना हो रही थी।

बताया जा रहा है कि शनिवार को अमृतपाल ने जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर शाहकोट-मलसियां इलाके और बठिंडा जिले के रामपुरा फूल में कार्यक्रम रखा था। शाहकोट-मलसियां इलाके में उसके कार्यक्रम के लिए समर्थक सुबह से जुट रहे थे। इस कार्यक्रम से पहले ही जालंधर और मोगा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में गुपचुप तरीके से अमृतपाल को गिरफ्तार करने की रणनीति बना ली थी। इसके लिए आसपास के कई जिलों से रातोंरात पुलिस फोर्स बुला ली गई। जबकि जालंधर-मोगा नेशनल हाईवे पर भी सुबह से ही भारी नाकेबंदी कर दी गई।

Related News
1 of 1,804

शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे जैसे ही अमृतपाल का काफिला जालंधर के मैहतपुर कस्बे के नजदीक पहुंचा, पुलिस ने घेरा चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान काफिले में सबसे आगे चल रही 2 गाड़ियों में सवार 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। अमृतपाल की मर्सिडीज कार काफिले में तीसरे नंबर पर थी। पुलिस को देखकर उसका ड्राइवर गाड़ी लिंक रोड की तरफ भगा गया। जिसके बाद जालंधर और मोगा पुलिस उसके पीछे लग गई और नकोदर से उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस ने डेढ़ घंटे किया पीछा

गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के 6 साथियों के पास से कई हथियार बरामद हुए। इतना ही नहीं भागते हुए अमृतपाल का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह अमृतपाल कार की अगली सीट पर बैठा दिखाई दे रहा है, साथ ही अपने समर्थकों से इकट्‌ठा होने की अपील कर रहा है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने करीब लगभग डेढ़ घंटे पीछा करने के बाद अमृतपाल को नकोदर एरिया से गिरफ्तार कर लिया।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...