2G फैसले के बाद जोश में आई कांग्रेस के हमले का जेटली ने दिया करारा जवाब

0 31

नई दिल्ली– 2G मामले पर सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस के हमले का जवाब देने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली सामने आए। उन्होंने जोर देकर कहा, ‘2G लाइसेंस आवंटन में यूपीए सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार किया गया था।’

उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी आवंटन प्रक्रिया को गलत माना था। कांग्रेस नेताओं के आक्रामक रुख को लेकर जेटली ने तंज कसा कि फैसले को तमगा मानकर कांग्रेस खुश हो रही है। बता दे 2जी घोटाले सम्बन्धी फैसला आने के बाद गुजरात और हिमांचल में करारी हार से सुस्त पड़ी कांग्रेस अचानक से जोश में आ गयी है। राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिस घोटाले के आरोप पर हम विपक्ष में आए, वह घोटाला हुआ ही नहीं, उधर कपिल सिब्बल ने कहा है कि साबित हो गया कि विपक्ष के झूठ का घोटाला हुआ है, बिना किसी सबूत के UPA सरकार पर निराधार आरोप लगाए गए, बार-बार चिल्ला-चिल्लाकर झूठ को सच बनााया गया, आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि पूर्व सीएजी विनोद राय को देश से माफी मांगनी चाहिए। राज्यसभा में इस मामले पर जोरदार हंगामा हुआ।

Related News
1 of 618

पढ़ें :- चुनावी हार के बाद सुस्त पड़ी कांग्रेस 2G फैसले से अचानक आई जोश में

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, ‘UPA सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया। कोर्ट के फैसले से आरोप बेबुनियाद साबित हुए। खराब नीयत से आरोप लगाए गए थे।’ कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि पूर्व सीएजी विनोद राय को देश से माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि विनोद राय इस वक्त बीसीसीआई के प्रशासक समिति (सीओए) के प्रमुख हैं। 

उधर, जेटली की प्रतिक्रिया के फौरन बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अरुण जेटली झूठों के सरदार हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘झूठ के काले बादल छंट गए। सीबीआई कोर्ट ने साबित किया कि सत्य की जीत हुई। मोदीजी, बीजेपी, विनोद राय ने साजिश रची जिसे बेनकाब कर दिया गया। क्या वे सभी देश से माफी मांगेंगे।’ उन्होंने कहा कि झूठ को सीढ़ी बनाकर बीजेपी सत्ता तक पहुंची। 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...