कैदियों की सेल्फी पर कारागार मंत्री का बड़ा बयान !
जालौन–जालौन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अतिथि के तौर पर कारागार मंत्री जय कुमार जैकी पहुंचे। उन्होंने उरई में बयान दिया कि बस्ती में जेल के कैदियों के पास से मोबाइल मिलने के मामले में जाँच कराई जा रही है। यदि जेल में मोबाइल का प्रमाण मिल जाता है तो जेल अधीक्षक पर कार्यवाही की जाएगी।
31 जनवरी को सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश दे दिए गए थे कि किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री के जेल में मिलने पर कड़ा कदम उठाया जाएगा। बता दें बस्ती की एक जेल में चार कैदियो ने सेल्फी और फोटो खींचकर विशाल उपाध्याय नाम की फेसबुक आईडी से देर शाम अपलोड कर दिया और कैप्सन लिखा ‘माफिया’। हत्या करने के बाद सजा काट रहे कैदियो के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे जेल प्रशासन की मिलीभगत से नियमो को ताक पर रख रहे हैं। जेल के जिम्मेदार सब कुछ जानने के बाद भी चुप्पी साधे हैं क्योकि कैदियो के मोबाईल देने के बदले उन्हे मोटी रकम मिलती है।
जेल में कैदी ले रहे सेल्फी और कर रहे धड़ाधड़ पोस्ट
यहां कारागार मंत्री जैकी ने कहा कि जिन जेलों में है जगह वहाँ पर गौशाला बनाई जा रही है। गौशाला के माध्यम से कैदियों से आर्गनिक खेती कराई जायेगी। यूपी की 15 जेलों में गौशाला बनाई जायेगी।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)