अब बच्चे Yes Sir की जगह बोलेंगे जय हिन्द सर’

0 51

भोपाल –मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में बच्चों को ‘यस सर’ की जगह ‘जय हिन्द सर’ कहने का आदेश दिया।दरअसल मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह एनसीसी के स्थापना दिवस समारोह में कैडेट्स से मिले। जहां अधिकतर कैडेट्स मंत्री विजय शाह से यस सर कहकर मिले।

Related News
1 of 1,062

इस पर शाह ने कहा कि ‘यह यस सर-यस सर क्या है, जय हिंद बोला करो।’बता दें कि इससे पहले भी मंत्री ने 13 सितंबर को राज्य के सरकारी स्कूलों में फरमान जारी करते हुए कहा था कि बच्चे स्कूल में होने वाली हाजिरी के दौरान ‘यस सर/यस मैम’ की जगह पर अब ‘जय हिंद’ बोलेंगे। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को भी इस संबंध में परामर्श दिया जाएगा।इस के अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा कि आज से प्रदेश के सभी एक लाख 22 हजार शासकीय स्कूलों के बच्चे अब यस सर-यस मैडम के स्थान पर जय-हिन्द सर/जय-हिन्द मैडम बोलेंगे।

मंत्री विजय शाह ने शौर्य स्मारक में 69वें एनसीसी दिवस पर यह घोषणा की। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि खंडवा में एनसीसी की एयर विंग और नेवल विंग शुरू की जाएगी। प्रदेश के अन्य स्थानों में भी एनसीसी की विंग्स शुरू करने में सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। शाह ने कहा कि अभी तक लगभग 11 लाख से अधिक लोगों ने शौर्य स्मारक भ्रमण किया है।

उन्होंने बताया कि ‘नमामि देवि नर्मदे’ अभियान में एनसीसी कैडेट्स ने नर्मदा नदी के तट पर 40 हजार पौधे लगाए। 1964 में पचमढ़ी में एनसीसी कैडेट अमृत लाल को वीरता पुरस्कार मिल चुका है। मंत्री ने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एनसीसी के अधिकारियों और कैडेट्स को पुरस्कृत किया। इस दौरान स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया था जिसमें कैडेट्स से प्रस्तुति दी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...