धरपकड़ करने गई पुलिस पर फायरिंग, वारंटी हुआ रफूचक्कर
जालौन– जालौन में हत्या गैर इरादत हत्या और अन्य मामलों में वांछित आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर वारंटी ने अपने साथी के साथ मिलकर फायरिंग कर दी।
मामला नदीगांव थाने का है। जहां 302/307 के आरोपी अनार सिंह का वारंट जारी हुआ था जिसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी। नदीगांव पुलिस को इसकी सूचना मिली कि वारंटी अनार सिंह अपनी सफारी कार से जिला छोड़कर भाग रहा है। यह सूचना मिलते ही नदीगांव थाना प्रभारी अशोक कुमार सोनकर पुलिस टीम के साथ उसके घर दविश देने पहुंचे जहां पुलिस को देख वारंटी अनार सिंह अपने भतीजे राहुल के साथ सफारी कर से भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उक्त वारंटी ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुयी फायरिंग देख पुलिस ने बचाव करते हुये वारंटी पर भी फायरिंग की जिससे आरोपी की सफारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। जिसे छोड़कर वारन्टी अपने भतीजे के साथ पुलिस पर फायरिंग करते हुये पुलिस को चकमा देकर जंगल ने भाग गया। पुलिस ने मौके से उसकी सफारी कार को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही एक बाइक को भी बरामद किया है। वही इस घटना के बाद तीन थानों की पुलिस के साथ जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी और कोंच सर्किल के सीओ शीशराम भी घटना स्थल पर पहुचे और पूरी घटना की जानकारी ली।
बता दे कि वारंटी अनार सिंह यादव समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है और 2012 में नदीगांव नगर पंचायत का चुनाव के साथ ब्लाक प्रमुखी का चुनाव भी लड़ चुके है और इस चुनाव में उसकी अपने विरोधी प्रत्याशी से आमने सामने फायरिंग भी हुयी थी। इसके अलावा अनारसिंह के ऊपर हत्या, लूट जैसे संगीन मामले नदीगांव थाने में दर्ज है।
इस मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि वारन्टी अनारसिंह के ऊपर कोर्ट ने वारंट जारी किया था, उसी मामले में गिरफ्तार करने पुलिस गयी थी लेकिन पुलिस को देख उसने फायरिंग कर दी थी। बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग लेकिन वारंटी भाग गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स लगाया गया है और 8 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
(रिपोर्ट- अनुज कौशिक , जालौन )