‘एक दो तीन’ की धुन पर माधुरी के बाद अब थिरकेंगी जैकलीन फर्नांडीज देखे विडियो

0 68

मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड की बबली गर्ल जैकलीन फर्नांडीज यूं तो इन दिनों अपनी फिल्मज ‘रेस 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन हम यहां आपको ‘रेस 3’ से जुड़ी नहीं बल्कि ‘बागी 2’ से जुड़ी खबर बताने जा रहे है। हाल ही में खबर आई थी कि जैकलीन, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी स्टाजरर ‘बागी 2’ में 90 के दशक के सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन…’ को रीक्रिएट करती नजर आएंगी।

ऐसे में अब जैकलीन ने इस गाने में अपना लुक सोशल मीडिया पर फैन्सा के सामने रखा है। बता दें कि ‘एक दो तीन..’ गाना फिल्म ‘तेजाब’ का है, जिसमें स्टे ज पर माधुरी दीक्षित थिरकती हुई नजर आई थीं। माधुरी को बॉलीवुड की डांसिंग डीवा कहा जाता है और उस दौरान उनके इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी।

  

Related News
1 of 283

 

 

जहां माधुरी को इस गाने में कोरियोग्राफर सरोज खान ने डायरेक्टह किया था, तो वहीं इस गाने में जैकलीन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और अहमद खान के स्टैनप्स  के साथ थिरकती दिखेंगी। इससे पहले अहमद खान जैकलीन को फिल्मन ‘रेस 2’ के गाने ‘लत लग गई’ और ‘किक’ के गाने ‘जुम्मे की रात’ के लिए भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं। 

इस गाने के लुक में जैकलीन बेहद खूबसूरत नजर आई हैं। जैकलीन ने अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘एक दो तीन चार पांच… ये धुन गाने से खुद को रोक ही नहीं पा रही हूं। तैयार हो जाइए… जल्द. आ रहा है।’ ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की जोड़ी नजर आएगी और यह फिल्मी 30 मार्च को रिलीज होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...