सनी देओल की ‘Jaat’ के इस सीन पर मचा बवाल, क्रिश्चियन कम्युनिटी ने की फिल्म बैन करने की मांग

2

Jaat Controversy: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म जाट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। हालांकि एक सीन को लेकर फिल्म विवादों में फंस गई है। दरअसल फिल्म में रणदीप हुड्डा पर एक सीन फिल्माया गया है। जिसके चलते ईसाई समुदाय फिल्म को बैन करने की मांग कर रहा है।

जानें क्यों फिल्म को लेकर मचा बवाल

रिपोर्ट के मुताबिक, बताया गया है कि फिल्म के चर्च सीन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म में चर्च के अंदर हिंसा दिखाई गई है. जिसका ईसाई समुदाय विरोध कर रहा है. ट्रेलर में भी इस सीन को दिखाया गया है, जहां ईसाई समुदाय इस सीन को लेकर फिल्म को बैन करने की बात कर रहा है. जहां ये समुदाय ये भी कह रहा है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रणदीप मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।

Jaat Controversy: फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Related News
1 of 305

इससे पहले ईसाई समुदाय ने सिनेमा हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने इसे रोक दिया। अब तक का कलेक्शन अगर फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। जहां फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। जहां फिल्म के एक्शन सीन की तुलना साउथ की फिल्मों से की जा रही है। गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल इस फिल्म में फिर से एक्शन अवतार में नजर आए हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments