..जब बैंड बाजा बजाकर हुआ इज्जतघर का उद्घाटन, फूल माला से सजा था शौचालय
बलिया– उत्तर प्रदेश के बलिया में बाढ़ग्रस्त इलाका अठगावा गांव में सरकार और समाज को एक आईना दिखाने वाली तस्वीर सामने आयी है | एक शौचालय के उद्घाटन समारोह की अनोखी तस्वीर है।
दरअसल इस छोटे से शौचालय को किसी बड़े शॉपिंग मॉल या होटल की तरह लाइट से चकाचौंध कर फूल मालाओं से सजाया गया है। बाढ़ में बह न जाये इसलिए गंगा मा को खुश करने के लिए पूजा हो रही है और बैंड बाजा बजाकर गांव के ही बुजुर्ग से फीता काट कर इसका उद्घाटन समारोह हुआ है।दरअसल यह वयक्ति सरकार से शौचालय बनाने के लिए उसने कोई मदद नही ली । अपने पैसे से शौचालय बनवाकर समाज और सरकार को आइना दिखाया है। युवक की माने तो वह शौचालय बनवाकर काफी खुश है ताकि उनकी बहन बेटिओं को अब सौच के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।
(रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी , बलिया )