भारत पहुंची ट्रम्प की बेटी इवांका

0 7

नयी दिल्ली– अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप मंगलवार से हैदराबाद स्थित हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो रहे तीन दिन के वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकीं हैं. इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Related News
1 of 1,065

इस साल सम्मेलन का विषय ‘वूमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल’ रखा गया है. इवांका सम्मेलन में ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने यहां पहुंची हैं.

भारत एवं अमेरिका की सह मेजबानी में आयोजित किया जा रहा सम्मेलन दोनों देशों की बढ़ती आर्थिक एवं सुरक्षा भागीदारी के प्रतीक के तौर पर देखा जा रहा है. इवांका सम्मेलन में ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. सम्मेलन में 127 देशों के 1,200 से ज्यादा युवा उद्यमी शिरकत कर रहे हैं जिनमें एक बड़ी संख्या महिलाओं की होगी.  जीईएस में करीब 300 निवेशक और पारिस्थितिकी तंत्र समर्थक भाग लेगें. भारत पहुंचने से पहले इवांका ने कहा था कि यह दोनों देशों के लोगों की गहरी दोस्ती और हमारी बढ़ती आर्थिक एवं सुरक्षा भागीदारी का प्रतीक है. 36 साल की इवांका पहले भी भारत दौरे पर आ चुकीं हैं लेकिन राष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर वह पहली बार भारत का दौरा कर रही हैं. इवांका के प्रतिनिधिमंडल में कई शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं और कई भारतीय अमेरिकी भी इसका हिस्सा होंगे. प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका के 38 राज्यों के 350 लोग शामिल हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...