कांग्रेस के जाने का वक्त है, वह जा रही :त्रिवेंद्र रावत
गोरखपुर– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गोरखपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गोरक्षनाथ मंदिर में दर्शन के बाद गुजरात चुनाव को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। जिसमें उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के जाने का वक्त है, वह जा रही है।
अब गुजरात में बीजेपी की सरकार बनेगी। हालांकि उन्होंने कांग्रेस पर यह चुटकी निकाय चुनाव में मिली करारी हार को ध्यान में रखते हुए दी है। अपने गोरखपुर दौरे पर उन्होंने सीएम योगी से भी मुलाकात की और कई अहम् मुद्दों पर चर्चा भी की।