कोहली के इस हथियार से इंग्लैंड का बचना मुश्किल, द.अफ्रीका का कर चुकी है शिकार

0 20

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और इंग्लैंड के बीच साउथहैंप्टन में होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली अपने पुराने हथियार का प्रयोग कर सकते है. 30 अगस्त से शुरू हो रहे इस मैच में खबरें हैं कि इस पिच पर क्यूरेटर ने हरी घास छोड़ी है, जिससे एक बात तो साफ है कि तेज गेंदबाजों को खासी मदद मिलेगी. 

बता दें कि भारत इंग्लैंड में एक महीने से है, लेकिन वह ऐसी पिच में नहीं खेले जहां इतनी ज्यादा घास छोड़ी गई है. ऐसे में इंग्लैंड का मकसद साफ कि वह हरहाल में भारतीय टीम को हराते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहती है. जाहिर है कि नॉटिंघम में हार के बाद इंग्लैंड टीम बौखलाई हुई है और वे अपने तेज गेंदबाजों का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं. लेकिन भारतीय टीम किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.वहीं भारत के पास भी एक ऐसा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो किसी भी विपक्षी टीम को चुनौती दे सकता है.

Related News
1 of 270

दरअसल मंगलवार के प्रैक्टिस सेशन के लिहाज से बात करें तो तेज गेंदबाज उमेश यादव जिन्हें पहले टेस्ट के बाद अंतिम एकादश से बाहर बिठा दिया गया था. उनके साथ कोहली ने मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा से लंबी बातचीत की. अगर कोहली उमेश यादव को अंतिम एकादश में जगह देते हैं तो इसका मतलब है कि टीम इंडिया पांच तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी.

ऐसे में अश्विन और जडेजा दोनों को टीम में जगह नहीं मिलेगी. लेकिन फिर भी दोनों नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए हैं.हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मत कुछ और है. उन्होंने कहा, “5 तेज गेंदबाजों को खिलाना मुश्किल है. क्योंकि अगर चौथे या पांचवें दिन गेंद टर्न करने लगी तो क्या होगा?”

वैसे भी कोहली अपनी कप्तानी में साहसी फैसलों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में जिस तरह के हालात दिखाई दे रहे हैं उन्हें देखते हुए कोहली 5 तेज गेंदबाजों के साथ उतरें तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.क्योंकि द. अफ्रीका के खिलाफ इस साल की शुरुआत में जोहान्सबर्ग में भी कोहली ने यही रणनीति अपनाई थी और बड़ी जीत दर्ज की थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...