यूपीएसआईडीसी के प्लाट में हो रही रिश्वतबाज़ी, विधायक से हुयी शिकायत

0 16

अलीगढ– क्वार्सी थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर निवासी इकराम खान ने भाजपा के विधायक ठा. दलवीर सिंह से दूसरी शिकायत जिला उद्योग केन्द्र के बाबू के खिलाफ रिश्वत लेने की मय वीडियो के की है।

इस पर विधायक ने प्रदेश के मंत्री केा अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की है। इससे पूर्व इसने यूपीएसआईडीसी के बाबू के खिलाफ शिकायत की थी जिसमें बाबू को निलम्बित कर दिया गया था। 

Related News
1 of 1,456

विधायक से की गई शिकायत में इकराम खान ने कहा कि उसका यूपीएसआईडीसी से प्लाट आबंटित है। प्रदेश सरकार द्वारा नये उद्यमियों को रोजगार स्थापित करने हेतु यूपीएसआईडीसी में जिस्ट्री शुल्क में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 75 फीसदी स्टाम्प की छूट देने का प्रावधान किया गया है। इसमें रजिस्ट्री की स्टाम्प डयूटी में छूट के लिए उसने सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराने जिला उद्योग केन्द्र पर गत 21 मई को वह गया। वहाॅ पर बाबू मनोज ने उससे स्टाम्प डयूटी छूट का 25 फीसदी धनराशि रिश्वत के रूप में मांगी। उसके प्लाॅट की रजिस्ट्री पर कुल स्टाम्प एक लाख 73 हजार रूपये है। काफी गुहार लगाने पर बाबू ने 20 हजार रूपये मांगे क्योंकि इसमें से छूट के दस फीसदी यानि 17 हजार रूपये महाप्रबंधक सुधान्शु तिवारी को देने हैं और शेष तीन हजार रूपये उसे काम होने पर दे देना। इसके बाद उसने मनोज को 17 हजार रूपये दे लिये। इसके अलावा बाबू योगेश व तरूण ने भी डाक चढ़ाने के लिए सौ-सौ रूपये लिये। इस पूरे घटनाक्रम की उसने वीडियो रिकार्डिंग की है। मंगलवार को मनोज ने तीन हजार रूपये लेकर उसके प्रपत्र उसे सौप दिये।

इस शिकायत पर विधायक ठा. दलवीर सिंह ने प्रदेश के लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचैरी से फोन पर वार्ता की और वीडियो रिकार्डिंग भी भेजी। इस पर मंत्री ने शीघ्र ही कार्यवाही करने का आशवासन दिया है। इससे पूर्व यूपीएसआईडीसी के बाबू सुबोध भास्कर ने रिश्वत ली थी, जिसकी शिकायत व वीडियो विधायक के माध्यम से प्रदेश के आद्यौगिक विकास मंत्री सतीश महाना से की गइ थी जिसमें उक्त बाबू को निलम्बित कर दिया गया था।

(रिपोर्ट – पंकज शर्मा , अलीगढ )

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...