Israel-Hamas War: कौन है हमलों का मास्टरमाइंड दीफ ? जिसे खत्म करने की इजराइल की हर कोशिश रही नाकाम
Israel-Hamas War: इजराइल (Israel) पर हमला करना हमास ने अपनी लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर ली है। Hamas के हमले का जवाब देते हुए इजराइल ने गाजा पट्टी पर जमकर तबाही मचा रही है। इस बीच इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के अल फुरकान में बुधवार सुबह हमास सैन्य कमांडर के पिता और रिश्तेदारों के घरों पर ताबड़तोड़ बमबारी की है। हमास सैन्य कमांडर दीफ (mohammed Deef ) को इजराइल पर ताजा हमले का प्रमुख साजिशकर्ता माना जाता है। इजराइल उसे जिंदा या मुर्दा पकड़ने की जीतोड़ कोशिश कर रहा है।
सूत्रों की माने तो हमास के खिलाफ जारी जवाबी हमले के बीच बुधवार सुबह इजराइली रक्षा बलों ने हमास सैन्य विंग के प्रमुख मोहम्मद दीफ (mohammed Deef ) के पिता और रिश्तेदारों के घर पर बमबारी की। उसे इज़राइल के खिलाफ ताजा आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। इसके अलावा इजराइल के रक्षा बलों ने हमास पर हवाई हमले जारी रखते हुए आतंकवादी समूह के 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है। इसके अलावा इजराइली नौसेना ने जल मार्ग से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हमास के एक गोताखोर सैनिक को मार गिराया।
ये भी पढ़ें..हमास के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की बढ़ी टेंशन, Air India ने 14 अक्टूबर तक रद्द की इजरायल की उड़ानें
बता दें कि आतंकी सरगना मोहम्मद दीफ अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। उसे चलने के लिए व्हील चेयर का सहारा लेना पड़ता है। दीफ को ख़त्म करने की इसराइल की अब तक की सारी कोशिशें नाकाम रही हैं। वह इजराइल की मोस्ट वांटेड सूची में शीर्ष पर है। वह 2002 से हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख हैं। इज़राइल पर हुए आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड दीफ का जन्म 1960 के दशक में गाजा में खान यूनिस शरणार्थी शिविर में हुआ था। तब गाजा पर मिस्र का नियंत्रण था। साल 2007 में हमास ने तख्तापलट कर गाजा पर नियंत्रण हासिल कर लिया। उसका पूरा नाम मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मसरी उर्फ दीफ है।
अचानक हुआ इजराइल पर हमला
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शनिवार (8 अक्टूबर) को हमास के लड़ाके अचानक समुद्र, जमीन और हवा के रास्ते इजराइल में घुस आए और बर्बर हमले किए। इजराइल के हमले को रोकने के लिए बनाए गए आयरन डोम सिस्टम को भी 20 मिनट में 5000 से ज्यादा रॉकेट दागकर नष्ट कर दिया गया। इसके बाद इजरायली सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है और पिछले 4 दिनों से दोनों तरफ से हमले जारी हैं। जिसमें दोनों तरफ से दावा किया जा रहा है कि हमले में 2500 लोग मारे गए हैं जबकि हजारों लोग घायल हैं।
इजराइल ने 1500 आतंकवादियों का किया खात्मा
इजराइल ने हमास के खात्मे के लिए गाजा पट्टी की घेराबंदी कर जो तबाही मचाई है, उसकी तस्वीरों दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हमास के हमले का जवाब देते हुए इजराइली सेना देश के अंदर घुसे हमास के 1500 आतंकियों को मार गिराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास को खत्म करने के लिए करीब 3 लाख रिजर्व फोर्स के जवानों को जमीनी हमले के लिए उतारा गया है। इजरायल ने तीन तरह से हमास की कमर तोड़ दी है। इजराइल का कहना है कि इस बार उसका मकसद हमास को पूरी तरह से खत्म करना है। इसके लिए उन पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)