वाराणसी से ISI एजेंट गिरफ्तार, बड़ी साजिश का खुलासा

0 27

वाराणसी — यूपी ATS वाराणसी से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट को सूचना देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक को सोमवार के सुबह चंदौली के पड़ाव क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एटीएस की पकड़ में आया युवक चंदौली के मुगलसराय थाना के चौरहट का रहने वाला है.

एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद राशिद है. एटीएस को जानकारी मिली थी कि मोहम्मद राशिद नाम का एक युवक ISI के एजेंट को सूचना भेजता है. इसके बाद ही यह एक्शन लिया गया.

Related News
1 of 859

एटीएस के पूछताछ में मोहम्मद राशिद ने बताया कि वह दो बार पाकिस्तान जाकर ISI के एजेंट से मिला भी है. वह पैसे के बदले देश के महत्वपूर्ण स्थानों और सैन्य ठिकानों की तस्वीरें ISI को भेजता था.इसके अलावा एटीएस ने राशिद के मोबाइल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं.

फिलहाल राशिद को लखनऊ ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार राशिद से पूछताछ के लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस और आईबी की दो अलग-अलग टीमें लखनऊ स्थित एटीएस कार्यालय पहुंची हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...