ईशान किशन के जबरदस्त बुलेट थ्रो, मुख्य कोच द्रविड़ ने खुशी में थपथपाई फील्डिंग कोच की पीठ, देखें VIDEO

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की परमानेंट कप्तानी में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में लाजवाब परफॉर्मेंस करते हुए 3-0 से न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है।

0 2,566

भारतीय टीम ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की परमानेंट कप्तानी में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में लाजवाब परफॉर्मेंस करते हुए 3-0 से न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है। वही हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह पहली टी20 सीरीज जीत है। इस सीरीज में भारतीय टीम के लिए पहला मैच खेल रहे इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी के साथ अपनी जबरदस्त फील्डिंग भी की है। इस युवा खिलाड़ी के बेहतरीन फील्डिंग ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल  हो रहा है।

ईशान किशन का बुलेट थ्रो:

14वें ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट को ईशान किशन ने बुलेट थ्रो स्टंपिंग करके रन आउट किया था। किशन एक विकेटकीपर हैं लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने टिम सेफर्ट को रनआउट किया वह देखने लायक था।

 

कप्तान ने ईशान को लगाया गले:

Related News
1 of 325

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन की फील्डिंग देखकर काफी प्रभावित हुए और गले लगा लिया। आपको बता दें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय टीम के दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े थे।

भारत ने की पहले बल्लेबाजी:

भारतीय टीम के धुरंधरों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन बनाए। भारतीय टीम के बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने 29 और श्रेयस अय्यर ने 25 रन बनाए। वही जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 111 रनों पर पूरी तरह सिमट गई।

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...