इरफान खान ने किया बीमारी का खुलासा, इलाज के लिए जाएंगे यहां.. 

0 16

मनोरंजन डेस्क — बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान ने अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए  कहा कि मेडिकल टेस्ट में उन्हे न्यूरो एंडोक्राइन का पता चला है. उन्होंने अपने फैंस और चाहने वालों से दुआ की अपील करते हुए बताया कि वो आगे के इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं.

गौरतलब है कि बीत कई दिनों से इरफान की दुर्लभ बीमारी को लेकर तरह-तरह की कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सरी अटकलों पर विराम लगाते हुए अब जाकर उन्होंने खुद अपनी बीमारी के बारे में बताया है. अपनी बीमारी के बारे में इरफान ने ट्वीट करके जानकारी दी है.इरफान ने ट्वीट में लिखा कि अप्रत्याशित चीज़ें हमें आगे बढ़ाती हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहें हैं, मुझे पता चला है कि एंडोक्राइन ट्यूमर है. इससे गुजरना काफी मुश्किल है. लेकिन मेरे आस पास लोगों का जो प्यार और साथ है उससे मुझे उम्मीद है. इसके लिए मुझे देश से बाहर लंदन जाना पड़ेगा.

Related News
1 of 283

मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें, जैसी अफवाहें थीं मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ दिमाग से नहीं होता, आप गूगल के जरिए इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं. जिन लोगों को मेरे इस ट्वीट का इंतजार था मैं इसके बारे में आप लोगों को बताता रहूंगा. इरफान ने इसके साथ मार्गेट मिशेल का यह कथन भी लिखा है- “जरूरी नहीं कि जिंदगी हमें वही दे जो हम चाहते हैं या उम्मीद करते हैं”.

क्या होता है न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर?

न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है. लेकिन अब तक साफ नहीं है कि अभिनेता को शरीर के किस हिस्से में ये बीमारी है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...