दलित किसान की हत्या कर घर में लगाई आग,सबूत मिटाने के लिए किया ये…
प्रतापगढ़ — यूपी के प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली के बेला रामपुर गांव में दलित किसान विनय सरोज की दबंगो ने हत्या करने के बाद उसके शव को छपर के नीचे रखकर उपली और छप्पर जला दिया।
जिसमें किसान का शव बुरी तरह से जल गया। इस घटना में एक बाइक और साइकल भी जल गई। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर मृतक का ट्यूबवेल और सुवर बाड़ा था यही पर धान की नर्सरी भी थी जिसकी रखवाली के लिए रोज की भांति विनय रात में खाना खाकर और मैच देखकर रात में करीब 12 बजे पहुचा था और एक पेड़ के नीचे तख्त पर सोया था तभी अज्ञात दबंगो ने मारपीट कर उसकी हत्या करके साक्ष्य मिटाने को तख्त के नीचे गिरे खून को पानी डालकर लीपापोती कर दी गई बावजूद इसके तख्त और उसके आसपास खून के छिटो के निशान साफ नजर आ रहे थे।
शव को छप्पर के नीचे लिटाकर छप्पर में आग लगा दी। इस आग में विनय का शव बुरी तरह जल गया और महज 500 मीटर दूर घर और गांव वालों को भनक भी नही लग सकी। सुबह लगभग 5 बजे जब ग्रामीण उस ओर गए तो वहां का भयावह नजारा देख सन्न रह गए। गांव में बात पहुची तो परिजन बदहवास हो रोतेबिलखते मौका ए वारदात पर पहुच गए और देखते ही देखते तमाशबीनों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुच कर अलाधिकार्यो को सूचित किया जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुच गए।
फॉरेंसिक टीम ने खून का आलूदा और अन्य साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई। पुलिस सीडीआर के सहारे हतयरो की खोज में लगी है हालांकि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नही दी और न ही किसी पर शंका जताई है। सूत्रों की माने तो विनय सुवर का व्यवसाय पार्टनरशिप में करता था जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है तो वही दूसरा पहलू जो सामने आ रहा है कि आशनाई के चक्कर मे हत्या की गई है। इस मामले में परिजन शव को पुलिस को सौंपने को तैयार नही है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)