‘Mirzapur’ की वजह से ’12वीं फेल’ बन पाया IPS अफसर ! इस कनेक्शन से हर कोई हैरान
विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल ने लोगों के दिलों में खास छाप छोड़ी है. फिल्म में मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाने वाले विक्रांत मैसी की एक्टिंग से सभी काफी खुश हैं. वहीं श्रद्धा जोशी का किरदार निभाने वाली मेधा शंकर की भी खूब तारीफ हो रही है.
सिनेमाघर से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरह इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. इस बीच रेलवे के एक अधिकारी ने 12वीं फेल की सफलता को विक्रांत की वेब सीरीज मिर्ज़ापुर से जोड़ दिया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए इस कनेक्शन की जानकारी भी दी है.
अनंत रूपनगुड़ी ने दी प्रतिक्रिया
दरअसल, ’12वीं फेल’ में आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाने वाले विक्रांत मैसी की सफलता पर भारतीय रेलवे लेखा सेवा (IRAS) अधिकारी अनंत रूपनगुड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर विक्रांत की फिल्म में सफलता के पीछे की असली वजह बताई है.
उन्होंने फिल्म ’12वीं फेल’ और ‘मिर्जापुर’ के दो सीन वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिव्येंदु बने मुन्ना त्रिपाठी उन्हें डांटते नजर आ रहे हैं। इस क्लिप में दिव्येंदु उर्फ मुन्ना त्रिपाठी कहते हैं, छात्रों को राजनीति से दूर रहना चाहिए। अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो, आईएएस बनो, देश को संभालो।
The real reason for the success of the protagonist in #12thFailMovie came from the earlier film Mrzapur (2018)! Don’t believe me? Watch this? 😀😛😂 #12thFail #VikrantMassey pic.twitter.com/TuQya9f0CP
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) January 16, 2024
रूपनगुड़ी द्वारा साझा किए गए वीडियो के अनुसार, विक्रांत के किरदार ने मुन्ना त्रिपाठी की सलाह ली जिसके परिणामस्वरूप उन्हें ’12वीं फेल’ में सफलता मिली। इस मजेदार वीडियो को देखकर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
बता दें कि 12वीं फेल आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष की कहानी बताती है. फिल्म में उनकी दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी भी दिखाई गई है. लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आई है.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)