IPS अधिकारी रवि सिन्हा बने RAW के नए चीफ, सामंत गोयल की लेंगे जगह

0 194

केंद्र सरकार ने सोमवार को 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा (ravi sinha new RAW Chief) को भारत की खूफिया एजेंसी (RAW) का नया चीफ नियुक्त किया है। सरकार ने अपने आदेश में कहा, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को रॉ का नया प्रमुख नियुक्त किया है। वह पंजाब कैडर के 1984 बैच के IPS अफसर सामंत कुमार गोयल का जग लेंगे। दरअसल रॉ चीफ गोयल का 30 जून, 2023 को कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ें..146th Jagannath Rath Yatra: कल निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

1988 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा (ravi sinha new RAW Chief) अपने ऑपरेशनल और जासूसी कौशल के लिए जाने जाते हैं। वह वर्तमान में PSO (निजी सुरक्षा अधिकारी) और कैबिनेट सचिवालय (SR) में विशेष सचिव के रूप में कार्यरत हैं। पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सामंत कुमार गोयल ने 2019 से एजेंसी के प्रमुख का पद संभाला था। बता दें कि गोयल ने जून 2019 में रॉ के प्रमुख के रूप में अनिल धस्माना की जगह की नियुक्त किए गए थे।

Related News
1 of 1,066

कई एक्सटेंशन के साथ रॉ चीफ के रूप में गोयल का सफल कार्यकाल रहा। गोयल के कार्यकाल में देश ने 2019 में पाकिस्तान पर बालाकोट एयरस्ट्राइक, जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण धारा 370 को निरस्त किया और नामित पाकिस्तानी और खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की। रॉ भारत की प्रमुख विदेशी खुफिया जानकारी एकत्र करने वाली एजेंसी है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...